Ganesh Bhajan Lyrics – गणेश जी के 7 लोकप्रिय भजन लिरिक्स

गणेश जी के 7 लोकप्रिय भजन लिरिक्स
Spread the love

Ganesh Bhajan Lyrics – गणेश जी के 7 लोकप्रिय भजन लिरिक्स इस ब्लॉग में हिंदी में लिखे गए “Ganesh Bhajan Lyrics In Hindi” आपके समक्ष प्रस्तुत हैं। ये गणेश भजन लिरिक्स आपके मन में भगवान गणेश के प्रति भक्ति भाव को जागृत करने का माध्यम हैं और इन Ganpati bhajan lyrics द्वारा आप स्वयं को गणेश जी के निकट महसूस करेंगे । 

मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से लिरिक्स | Mere Ban Jaye Bigde Kaam Gajanan Tere Aane Se Lyrics

मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी बगिया ने खिल जाएं फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाए धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,
मेरे अंगना में आए बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स, Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Lyrics

ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
श्लोक – विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय,
लम्बोदराय सकलाय जगत हिताय,
नागाननाय श्रुतियज्ञभूषिताय,
गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ॥

तर्ज – तेरे होंठों के दो फूल प्यारे प्यारे।

ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ॥

तेरी काया कँचन कँचन,
किरणों का है जिसमे बसेरा,
बाबा सूंड-सुंडाली मूरत,
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरंपार, तुमको पूजे ये संसार,
प्रभु अमृत रस बरसा जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ॥

देवा भजन तुम्हारे गायें,
सबसे पहले हम तुमको मनायें,
धुप दीपो की ज्योति जलायें,
मन-मंदिर मे झांकी सजायें,
मेरे बाबा गणराज, दे दो भक्ति का तुम दान,
प्रभु नैया पार लगा जाना_आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

मेरे विघ्न विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग मे है आनंद छाया,
बोलो जय-जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार
घुँघरु की खनक खनका जाना_आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *