Top 10 Ram Bhajan Lyrics – राम जी के 10 लोकप्रिय भजन लिरिक्स

top 10 ram bhajan lyrics
Spread the love

Top 10 Ram Bhajan Lyrics – राम जी के 10 लोकप्रिय भजन लिरिक्स – ram ji ke bhajan lyricsram bhajan lyrics hindi

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के देखा नही है ॥

कैसी घड़ी आज जीवन की आई ।

अपने ही प्राणो की करते विदाई ।

अब ये अयोध्या  हमारी नहीं है ॥

माता कौशल्या की आंखों के तारे।

दशरथ जी के राज दुलारे ।

कभी ये अयोध्या को भुलाना नहीं है ॥

जाओ प्रभु अब समय हो रहा है।

घरों का उजाला भी कम हो रहा है ।

अंधेरी निशा का ठिकाना नहीं है ॥

राजा राम आइये प्रभू राम आइये,

मेरे भोजन का भोग लगाइये,

आचमनी अर्घा आरती यहाँ यही मेहमानी,

रुखी रोटी पाओ प्रेम से पियो नदी का पानी,

राजा राम आइये प्रभू राम आइये,

मेरे भोजन का भोग लगाइये

भूल करोगे यदि तज दोगे भोजन रुखी सुखे,

एकादशी आज मन्दिर में बैठे रहोगे भूखे,

हो राजा राम आइये प्रभू राम आइये,

मेरे भोजन का भोग लगाइये

जिस भजन में राम का नाम ना हो,

उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

जिस माँ ने हम को जनम दिया,

दिल उसका दुखाना ना चाहिए -2

जिस पिता ने हम को पाला है,

उसे कभी रुलाना ना चाहिए,

जिस भजन में राम का नाम न हों,

उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,

उसे भेद बताना ना चाहिए -2

चाहे भाई कितना बैरी हो,

उसे राज़ छुपाना ना चाहिए,

जिस भजन में राम का नाम न हों,

उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

चाहे बेटा कितना प्यारा हो,

उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,

चाहे बेटी कितनी लाडली हो,

घर घर में घुमाना ना चाहिए,

जिस भजन में राम का नाम न हों,

उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

राम नाम सोहि जानिये, जो रमता सकल जहान

घट घट में जो रम रहा, उसको राम पहचान

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदास मन काहे को करे ।

नैया तेरी राम हवाले, लहर लहर हरि आप सँभाले |

हरि आप ही उठावे तेरा भार, उदास मन काहे को करे ||

काबू में मँझधार उसी के, हाथों में पतवार उसी के ।

तेरी हार भी नहीं है तेरी हार, उदास मन काहे को करे ||

सहज किनारा मिल जायेगा, परम सहारा मिल जायेगा ।

डोरी सौंप के तो देख एक बार, उदास मन काहे को करे ||

गर निर्दोष तुझे क्या डर है, पग पग पर साथी ईश्वर है ।

जरा भावना से कीजिये पुकार, उदास मन काहे को करे ||

Ram Ji Ke Bhajan Lyrics

पापियों के नाश को, धर्मं के प्रकाश को,

रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,

श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,

हर हर महादेव,

पाप अनाचार में, घोर अन्धकार में,

एक नई ज्योति जली, एक नई ज्योति जली,

श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,

निशिचर हीन करेंगे धरती, यह प्राण है श्री राम का,

जब तक काम न पूरण होगा नाम नही विश्राम का,

उसे मिटानें चलें के जिसका मंत्र वयम रक्षाम का,

समय आचाला निकट राम और रावण के संग्राम का

समय महा संग्राम का.

तीन लोक धन्य हैं, देवता प्रस्सन्न हैं,

आज मनोकामना फली, आज मनोकामना फली

श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,

हर हर महादेव,

रामचन्द्रजी के संग लक्ष्मण कर में लेकर बाण चले,

लिए विजय विश्वास ह्रदय में संग वीर हनुमान चले,

सेना संग सुग्रीव, नील, नल, अंगद छाती तान चले,

उसे बचाए कौन के जिसका वध कराने भगवान चले,

वध कराने भगवान चले,

आगे रघुनाथ हैं, वीर साथ साथ हैं

एक से एक बलि, एक से एक बलि

श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,

प्रभु लंका पर डेरा डाले, जब महासागर पार हो,

कब हो सफल अभियान हमारा, कब सपना साकार हो,

पाप अनीति मिटे धरती से, धर्मं की जाया जाया कार हो,

कब हो विजयी राम हमारे, कब रावण की हार हो,

कब रावण की हार हो,

राम जी से आस है, राम पे विश्वास है,

राम जी करेंगे भली, राम जी करेंगे भली,

श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,

हर हर महादेव, हर हर महादेव,

जाया भवानी, जाया भवानी, जाया भवानी

Shree Ram Janki Bhajan Lyrics

राम का ऐसा दीवाना दूसरा देखा नहीं,

दूसरा देखा नहीं दूसरा देखा नहीं ,

कहता है सारा ज़माना दूसरा देखा नहीं,

खोज सीता जी की लाये सोने की लंका जलाये,

धीर रघुवर को बंधाये दूसरा कोई देखा नहीं,

राम के रंग में रंगे है राम सांसो में रमे है,

राम सीने में वसे है दूसरा देखा नहीं,

राम की सेवा में जीवन कर दिया जिस ने समपर्ण,

राम को अभिमान जिनपे दूसरा देखा नहीं,

राम जी का भक्त ऐसा ना हुआ न होगा कोई,

राम  भी मोहित है जिसपे दूसरा देखा नहीं,

बनेंगे सारे बिगड़े काम,

प्रभु श्री राम को पूजो,

यही विष्णु यही घनश्याम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥

ना होगी धुप की चिंता,

ना कोई भी फिकर होगी,

सुहानी होगी सुबहो शाम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥

बनो हनुमान के जैसा,

प्रभु श्री राम में तुझको,

नज़र आएँगे चारो धाम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥

वो कल नल नील केवट और,

विभीषण सा तुम्हारा भी,

जगत में होगा ऊँचा नाम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥

अयोध्या में गया जो भी,

वही कहता है ‘सुर’ सबसे,

मिलेगा चित्त को आराम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥

बनेंगे सारे बिगड़े काम,

प्रभु श्री राम को पूजो,

यही विष्णु यही घनश्याम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥

घर आये राम लखन और सीता,

अयोध्या सुन्दर सज गई रे,

सुन्दर सज गई रे अयोध्या,

सुन्दर सज गई रे,

घर आये राम लखन और सीता,

अयोध्या सुन्दर सज गई रे ॥

मात कौशल्या बांटे बधाई,

प्रीत हिया ना समाए,

चौदह बरस बिताए वनो से,

बेटे बहु गए आए,

जिसने दर्शन किये झांकी के,

किस्मत बन गई रे,

॥ घर आये राम लखन और सीता..॥

आज तो घर घर में छाया है,

दीपों का त्यौहार,

मंगल गीत गाए नर नारी,

होय रही जय जयकार,

आज अवध के दिन दुखियो की,

दुविधा टल गई रे,

॥ घर आये राम लखन और सीता..॥

राज तिलक गुरु वशिष्ठ कर रहे,

सबके मन हर्षाए,

सुन्दर छवि को पा करके मन,

सबका लिया लुभाए,

हनुमान चरणों में बैठे,

झाँकी सज गई रे,

॥ घर आये राम लखन और सीता..॥

ब्रम्हा विष्णु महेश गगन से,

रहे पुष्प बरसाए,

देव देवियाँ सब मिल करके,

खुशिया रहे मनाए,

ढोल नगाड़ो की आवाजे,

दूर तलक गई रे,

॥ घर आये राम लखन और सीता..॥

घर आये राम-लखन और सीता,

अयोध्या सुन्दर सज गई रे,

सुन्दर सज गई रे अयोध्या,

सुन्दर सज गई रे,

घर आये राम लखन और सीता,

अयोध्या सुन्दर सज गई रे ॥

जिस भजन में राम का नाम ना हो भजन लिरिक्स | Jis Bhajan Mein Ram Ka Nam Na Ho Bhajan Lyrics

जिस भजन में राम का नाम ना हो,

उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

जिस माँ ने हम को जनम दिया,

दिल उसका दुखाना ना चाहिए -2

जिस पिता ने हम को पाला है,

उसे कभी रुलाना ना चाहिए,

जिस भजन में राम का नाम न हों,

उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,

उसे भेद बताना ना चाहिए -2

चाहे भाई कितना बैरी हो,

उसे राज़ छुपाना ना चाहिए,

जिस भजन में राम का नाम न हों,

उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

चाहे बेटा कितना प्यारा हो,

उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,

चाहे बेटी कितनी लाडली हो,

घर घर में घुमाना ना चाहिए,

जिस भजन में राम का नाम न हों,

उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *